सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार भूमि जमाबंदी संख्या रकवा और जमीन का नक्शा कैसे देखें

हाय…!! दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक ब्लॉग पोस्ट में जिसका विषय हैं, अपने जमीन से जुड़ी जानकारी जैसे जमाबंदी संख्या खाता, खेसरा, रकवा, जमीन का नक्शा इत्यादि कैसे देखें…!! मैं Technofriendsrohit आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी दूंगा!


जमीन का खेसरा और रकवा कैसे देखें

दोस्तों ऊपर लिखी हूई जितनी भी चीजें है, जिसे देखते समय आपको समस्या होती है, उसे आप आसानी से देख सकते हैं दोस्तों सबसे पहले आप बिहार भूमि की अधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक….. पर जा कर आप जमाबंदी पंजी देखें लिखा हूआ होगा, उस पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने कुछ खाली बाक्स दिखेंगे

जो इस तरह का होगा, जिसे आप तस्वीरो के मध्यम से देख सकते हैं…….

बिहार भूमि जमाबंदी संख्या और नक्शा कैसे देखें 

जमाबंदी संख्या कैसे पता करें बिहार

उन बाक्स को आप एक-एक करके चयनित करते जाऐ, सबसे पहले जिला चुनेंगे, बिहार राज्य के किस जिले में आपकी ज मीन हैं, उसका चयन करें…फिर आपको अपना ब्लाक चुनना होगा, उसके बाद आपको अपना पंचायत (मौजा) का चयन करना हो गा, फिर आपके अपना गांव पंचायत सलेक्ट करना होगा। 

अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज़ खुलकर आयेगा..

यदि आपको प्लाट संख्या या जमाबंदी नहीं मालूम है तो आप सभी वर्तमान विवरण देखें। पर टिक लगाकर और कैप्चर कोड़ भरकर Submit पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपके सामने उस गांव के अंदर जितने भी लोगों का जमीन होगा। उसे आप देख पाएंगे, उसी सूची में अपना नाम खोजना होगा।


नाम के सामने देखने पर आपको view का Option देखने को मिला जिसे खोलते ही आपको जमीन से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं। आपको उस पेज में खाता, रकवा, जमाबंदी संख्या जमीन की चौहद्दी साथ ही साथ कुल कितना लगान है, साथ ही आपकी जमीन किस प्रकार की हैं। आप सारी जानकारियां देख सकते हैं…….!!


जमीन का नक्शा कैसे देखें बिहार

Bihar Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भू नक्शा पर क्लिक करें अब आपको Login करना होगा, यदि आपका Mobile Number Register नहीं है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद Login करना होगा, उसके बाद आपके सामने कुछ पेज खुलेगा जिसमें आपको Map View / नक्शा पर का चयन करना होगा। फिर जिला चुनेंगे उसके बाद अपना मौजा उसके बाद गांव निम्न चीजों को चयन करने के बाद SUBMIT / REVIEW पर क्लिक करे। अब आपके सामने दो तरह का नक्शा दिखेंगे। उसके सामने Review का Option Show होगा…


भूमि नक्शा चेक करें 


बिहार भू नक्शा को डाउनलोड कैसे करें
..

आप इस नक्शे को सिर्फ देख सकते हैं यदि आप इस नक्शे को Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आपको चार्ज देना होगा, उदहारण के तौर पर बिना हस्ताक्षर के 10 रूपया और हस्ताक्षर के साथ 20 रूपया यह नक्शा आपके इ-मेल अड्रेस पर भेज दिया जाऐगा, जिसे आप एक निश्चित समय तक ही DOWNLOAD कर पाएंगे। ।। धन्यवाद 


दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने करीब दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें भी इस तरह की आने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े और यदि आर्टिकल में कुछ गड़बड़ी नज़र आती है, और हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं, तो आप में कमेंट कर सकता है, आपका कमेंट हमारे मायने रखता है।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

2023 सूर्य नक्षत्र किस महीने कौन सा नक्षत्र रहेगा इसबार हिन्दी

  हाय, दोस्तों...! स्वागत है आपका एक और नये ब्लाग पोस्ट में जैसा की आप जानते हैं। @Technofriendsrohit हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे भी इसी तरह रहेंगे।🤗 तो भाई लोग आज हम आपके लिए, लाऐ है, मासिक, वार्षिक संक्रांति नक्षत्र की समय अवधि, तारीख के साथ ही साथ नक्षत्र आरंभ की समय और नक्षत्र अंत की समय की सही जानकारी। इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य यह है उन भाईयों की मदत करना जिन भाई बहनों को यह जानकारी नहीं होती हैं की किस महीने कौन सा नक्षत्र है और यह नक्षत्र कब से कब तक रहेगा साथ ही साथ आगे आने वाले नक्षत्र, इसी तरह पूरे साल का वार्षिक नक्षत्र 100% शुद्ध और सटीक। दोस्तों इस पोस्ट को पुरा ध्यान से पढ़ें, तभी आपको समझ आयेगा और अगर इस पोस्ट में कोई त्रुटि नजर आऐ तो अपना समझ कर माफ़ कर दिजिए गा।   Table of contents सूर्य नक्षत्र किसे कहते हैं। 2022 पूरे साल का वार्षिक और मासिक नक्षत्र हिन्दी चन्द नक्षत्र किसे कहते हैं नक्षत्र किसे कहते हैं  नक्षत्र महीना क्या है। रवि पुष्य नक्षत्र कब है 2023 पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र कब पड़ेगा 2023 2023 चित्रा नक्षत्र कब से कब तक है वर्षा के कौन कौन से

Bihar Property History & Land MVR VALUE

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक नये ब्लाग पोस्ट पर, जिसका विषय है कैसे Property Registration History Bihar चेक करें।  यदि आप बिहार के नागरिक होते हुए भी इसकी जानकारी नहीं है, कि कैसे हम अपने जमीन की रजिस्ट्री या केवला देखें और उसे PDF में कैसे डाउनलोड करें, तो आप सही जगह आए हैं आपके यहां सारी जानकारियां दी जाएगी जैसे जमीन का केवला कैसे देखें, जमीन की उचित मूल्य का है, Land MVR VALUE IN BIHAR, जमीन का नकल कैसे निकालें इत्यादि..!! Bihar Property Ownership Search Bihar Property History & Bihar Land MVR VALUE  दोस्तों सबसे पहले दिए हुए लिंक पर https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx यह Bihar BHUMI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर bhumi jankari नाम की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपने एरिया के नज़दीकी Register Office मतलब Sub district (अनुमंडल) चयन करने के बाद, आपको Property Location Choose करना होगा, उसके बाद आपको ब्लाक ( Circle ) चयन करना होगा, फिर आपको अपना पंचायत(मौजा) या अपना गांव जहां आपकी जमीन है उसे खोज कर चयन करना होगा.....

AePDS Bihar Complaint online in hindi 2022 Grievance From

  दोस्तो स्वागत है, आपका हमारे एक और नये ब्लाग पोस्ट मे जैसा की आप जानते है कि मै हमेशा कुछ नया नया पोस्ट लेकर आता हुँ। तो दोस्तो इस Artical को पूरा पढे तभी समझ आयेगा तो आइये शुरू करते है। AePDS Bihar Online Complaint खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय मे शिकायत कैसे करे। दोस्तो जैसा की आपको पता होना चाहिए इस भ्रष्ट सिस्टम को जगाने एक मात्र विकल्प है Online Complaints.और  मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हुँ। सरकार के रवैये और उनके भ्रष्ट अधिकारीयो के बारे मे जो इस समाज को दिमक कि तरह चाट रहे है, दोस्तो इनके बारे मे जितना लिखता हुँ, उतना कम लगता मुझे है। AePDS complain how to Apply  इस पोस्ट से हम उन भ्रष्ट अधिकारी का तो, हम कुछ कर तो नही सकते, लेकिन हम इतना कोशिश कर सकते है, की उन घोटाले वाज लोगो की शिकायत Online माध्यम से कर सकते है। जिससे की यह होगा की उनके ऊपर थोड़ी कारवाई की जा सकेगी। यदि ऊपर वाले ने चाहा तो। दोस्तो यदि आपको पोस्ट थोड़ा भी अच्छा लगे तो, इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और हो सके अपना मूल्यवान सुझाव हमे दे। Apply to AePDS complaints in Hindi इस घोटाले का मुख्य कारण