सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Diesel Anudan Yojana 2022 - 023 Get Benefits | कृषि डीजल इनपुट अनुदान योजना 2022 का लाभ कैसे प्राप्त करे

 दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉक पोस्ट में जैसा कि आप जानते हैं मैं हमेशा कुछ नया पोस्ट लेकर आता हूँ तो आज हम आपके लिये लाये है बिहार किसान कृषि डीजल अनुदान 2022 क्या है ड़ीजल अनुदान के लिए अप्लाई कैसे | क्या-क्या फायदे है डीज़ल अनुदान 2022ड़ीजल अनुदान 2022 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजकितनी राशि मिलेगी इसबार डीजल अनुदान करने बाद | क्या क्या फायदे हैं डीजल अनुदान के कब से कब तक चालू रहेगा, आपको पूरी जानकारी मिलेगी इस पोस्ट के माध्यम से आप पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें तभी आपको पूरी जानकारी समझ में आएगी |

@Technofriendsrohit


Table of contents 

  1. Important Dates Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

  2. Documents Required Bihar Diesel Anudan Yojana

  3. Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Apply Full Process Video

  4. Bihar Diesel Anudan Yojana की आवेदन प्रक्रिया

  5. Bihar Diesel Anudan Status Check Kaise Dekhe 2022

  6. Bihar Official Social MediaContact Information Bihar Diesel Anudan Yojana 2022


बिहार डीजल अनुदान 2022 क्या है


बिहार ड़िजल अनुदान  2022 के शुरुआत माननीय  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार मे इसकी शुरुआत कि गयी  है, इस योजना के जरिए सरकार का यह उद्देश्य है कि उन गरीब किसानो को जिन्होंने अपना कृषि  क्षेत्र मे आपने फसल की सिंचाई के लिए बहुत से राशि ड़िजल मे खर्च की है उनको सरकार द्वारा डीजल अनुदान सब्सिडी दिया जायेगा। सब्सिडी का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने खेत में धान और मक्का इत्यादि  का उत्पादन के लिए अपने खेत में रोपाई किए हैं उन्हे प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे दे जाएंगे सब्सिडी के तौर पर उन किसानों को आर्थिक मदद की जाएगी सरकार का या फैसला है कि प्रत्येक किसान को दि जायेगी जिनके पास किसान रजिस्ट्रेशन पंजीकरण संख्या है और कुछ महत्वपूर्ण Documents की आवश्यकता होगी आवेदन करने के लिए आपको DBT  Agriculture Bihar के Official Website पर जाकर आपको सारे Condition को पढकर Online Apply करना होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की जिस भी किसान का ड़िजल खपत होगा उन्हे ड़िजल अनुदान तौर पर सरकार उन्हे रूपये के तौर पर आर्थिक मदत करेगी ।


Important Dates Bihar Diesel Anudan Yojana 2022



Service Begin:- 27/07/2022

Last Date for Online Apply:-30/10/2022


बिहार डीजल अनुदान मे कुछ नये अपडेट 


दोस्तो बिहार कृषि ड़िजल अनुदान 2022 से पहले सरकार किसानो को  60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से  ड़ीजल की सब्सीडी तौर किसानो को मुहैया कराती थी लेकिन इस बार सरकार ने उन किसानो को 75 रूपये प्रति लीटर देने का फैसला लिया है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है इस फैसले को सुनते हैं किसानो में एक उत्सव कि लहर हो उठी हैं वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है। इस फैसले मे सरकार ने ड़ीजल अनुदान के तहत 1 एकड़ जमीन की सिंचाई पर सरकार 600 रूपये देती है लेकिन इसबार सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया कि जिन किसान भाईयो ने इस बार अपने खेत मे सिंचाई की है जैसे की धना , मक्का, खरीफ फसल और रवि फसल इत्यादि पर इस बिहार सरकार के तरफ से अपडेट है की 60 रूपये लीटर के जगह 75 रूपये लीटर के दाम सरकार अनुदान के तौर पर इसबार देगी। 75 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से एक एकड़ पर 750 रूपये मदत करेगी।


डीजल अनुदान के लिए अप्लाई कैसे करे इसकी पूरी प्रक्रिया और इस योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसकी आपको आवश्यकता होगी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 

  • ऐसी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को या आवेदक को किसान पंजीकरण संख्या  की आवश्यकता होगी

  • आवेदक को  बिहार का मूल निवासी होना तबही आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा और आपको Disel Input Subsidy 2022 प्राप्त होगा

  • आवेदन के पास  आधार कार्ड की छायाप्रति होनी चाहिए 

  •  किसान को अपने  मोटर का रजिस्ट्रेशन नंबर जो कि 10 अंको का होना चाहिए (Important Documents)

  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए

  • आपके पास डीजल का  पेट्रोल पंप का रसीद होना चाहिए जो आपने डीजल लिया है उस के आधार पर आपको सब्सिडी मुहैया कराई जाए सरकार के तरफ से, इस Receipt के Last का 10 अंको का होना अनिवार्य है (Important Documents )

  • आपके पास कृषि योग भूमि होने चाहिए जिसमें आप खेती करते है उसकी कागजात जैसे की  जमीन का रसीद जो कि current receipt जो तत्काल कटाई गई हो।

  • आवेदक के पास आपना पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए इस फोटो का उपयोग आवेदक From Online करने के समय की आवश्यकता होगी। (Important Documents )


बिहार ड़ीजल अनुदान 2022  के लिए अप्लाई कैसे करे


दोस्तो इस योजना का लाभ आप Online Apply करने के बाद ही प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको आपको कही जाने की जरूरत नही है आपको बढी ही आसानी से आप घर बैठे आप अपने computar या prosnal Mobile phone के उपयोग से कर सकते है। इसके लिए आपको चाहिए की आपके पास के बेहतर Internet Connection हो।  इस From को Apply Online करने के लाऐ आपको Printer, Bio Matric Machine इत्यादि की आवश्यकता नही है आपक इसे घर बैठे कर सकते है इसमे आपके कोई भी From Apply charge देनी को जरूरत नही है और नही आपको CSC Center पर जाने की आवश्यकता है।


  1. सबसे पहले आपको किसी भी Browser पर जाकर आपको DBT Agriculture Bihar type करना है उसके बाद आपको  Search पर Click करना है 

  2. फिर आपके पास Dbt Agriculture Bihar  Official Website show करेगा आपको उसपर Click करना है और अब आप Official website enter कर चुके है।

  3. अब आपके सामने बहुत सारे Important Scheme Show करेगा कुछ Scheme का समय होगा और कुछ का  Scheme खत्म हो चूका होगा लेकिन इसी Scheme के बीच आपको Disel Input Subsidy 2022 किसान ड़ीजल अनुदान Show करेगा और आपके उस पर क्लिक करे।

  4. फिर आपको Bihar Input Diesel Anudan Yojana Show करेगा उसके अन्दर आपको Kishan Registration Number Enter करने का Options Show करेगा गा आप किसान रजिस्ट्रेशन पंजीकरण संख्या लिखकर Sumit करे।

  5. आवेदक को पंजीकरण करने के लिए अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है। जैसे स्वयं ,बटाईदार और स्वयं+बटाईदार

  6. स्वयं की स्थिति में आवेदक को अपना थाना नंबर ,खाता नंबर खसरा नंबर कुल सिंचित रकबा ,और अपने आस पास के दो किसानों के नाम और डीजल रसीद को अपलोड करेंगे।

  7. बटाईदार में आवेदक किसान को खाता नंबर खसरा नंबर कुल सिंचित रकबा थाना नंबर ,और अपने आस पास के किसानो के नाम एवं उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेजों और डीजल रसीद को अपलोड करना है।

  8. स्वयं+बटाईदार में किसान को स्वयं के लिए खाता नंबर ,खसरा नंबर ,थाना नंबर ,अपने अगल-बगल के किसानों के नाम और बटाईदार के लिए खसरा नंबर कुल रकबा किसानो के नाम साथ ही उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज डीजल रसीद के साथ अपलोड करना है।

  9. इस प्रकार आवेदक किसान पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।

  10. आवेदक सारी जानकारी Sumit करने के बाद उन्हे OTP के लिए Click करना होगा यह otp किसान के पंजीकृत मोबाइल फोन पर जाऐ

  11. आवेदक उस OTP को  Enter करके final Sumit के Option पर Click कर करे तभी आपका From Accept होगा 



Note :- अभी तक को सूचित किया जाता है कि वह फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद प्रिंटआउट जरूर डाउनलोड कर ले कि यह प्रिंटआउट की आवश्यकता आपको पड़ेगी जब कृषि विभाग के लोग आपके आवेदन के निरीक्षण के लिए आपके पास आएंगे तब आपको इस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो आप इसे डाउनलोड कर ले और इसे अपने पास संभाल कर रखें


डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश


  1.  प्रिय कृषक, आपको सूचित किया जाता है की यह डीजल इनपुट अनुदान योजना का लाभ आ अब दोनो मौसम मे ले सकते है अभी खरीफ मौसम के फसल के लिये यह योजना लागू है | लेकिन आप खरीफ फसल के लिये भी आवेदन कर सकते है

  2. ऑनलाइन आवेदन से पूर्व डीजल रसीद को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें |

  3. बटाईदार एवं स्वयं + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यापन दस्तावेज को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 100 KB तक में रख लें | कृपया फॉर्म डाउनलोड कर विवरणी को पूर्ण करें |


 ड़ीजल इनपुट अनुदान अप्लाई करने से क्या लाभ है


दोस्तों यदि आप बिहार के नागरिक हैं यदि आपको यह नहीं पता कि कृषि इनपुट अनुदान डीजल सब्सिडी क्या है तो आप धैर्य रखें हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे यदि आप सरकार के सारी योजनाओं के बारे में समय से पहले जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तो दोस्तों हम आपको बताते हैं डीजल इनपुट अनुदान के फायदे डीजल इनपुट अनुदान की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के तहत सरकार उन किसानों को डीजल मुहैया करवाते हैं जिन्होंने अपने खेत के सिंचाई के लिए डीजल का उपयोग किया है सरकार उनको डीजल के तौर पर उन्हें उन्हें धनराशि देती है जिससे कि उन उनकी जरूरतों और आर्थिक मदद की जाए यह सिंचाई किसी भी फसल में किए गए हो आपको इसकी धनराशि के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं जैसे कि खरीफ फसल रबी फसल मकई धान जो इत्यादि जो भी फसल आपने उगाई और उसमें आपने जो भी सिंचाई की है आपको उसका डीजल के तौर पर आपको सरकार धनराशि देगी यह धनराशि प्रति एकड़ ₹750 हैं।

  •  दोस्तों इस योजना के तहत आपको अपने खेत में जितनी सिंचाई की है उस सिंचाई के अनुसार आपको सरकार ड़ीजल अनुदान देगी 

  •  यदि आपने अपने यदि आपने अपने खेत में धान के फसल रोपाई  की है तो आपको सरकार द्वारा ₹75 प्रति लीटर के हिसाब से 1 एकड़ पर ₹750 सरकार ड़ीजल  इनपुट अनुदान आपको मिलेगा

  • यदि आप मोटर पंप इत्यादि खरीदते हैं तो सरकार आपको इनपुट सब्सिडी प्रदान करेंगे और आपको इस पर छूट भी प्राप्त होगा

  •  यदि आपने अपने खेत में चना मक्का अरहर मूँग आदि की बुआई की है और बुआई के दौरान यदि आपने तीन सिंचाई की है तो सरकार आपको तीन सिचाई के अनुसार 18 सो रुपए प्रति एकड़  डीजल इनपुट दान देंगे 

  •  यदि किसान बिजली के ऊपर निर्भर है तो सरकार आपको इनपुट डीजल के अनुसार ससरकार आपकच Transform भी सरकार के तरफ से दिया जाए जिससे कि आप अपने कृषि क्षेत्र में बिजली  से भी सिंचाई कर सकते हैं उस पर आपके सिचाई के अनुसार हैं सरकार आपको बिजवी मे छूट प्रदान करेंगे

  • ड़ीजल इनपुट अनुदान 2022 के अनुसार यदि आप किसान हैं और आपको ट्रैक्टर मोटर डीजल इत्यादि की आवश्यकता है तो सरकार उन किसानों को डीजल मोटर पानी वाला पंप आदि जरूरतो को पुरा करती है  आप आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

  •  डीजल इनपुट अनुदान का लाभ आप अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपका अकाउंट आधार कार्ड Link होना आवश्यक  आप अपने डीजल इनपुट अनुदान का लाभ इसकी और इसकी राशि आप अपने मोबाइल से देख सकते हैं

  • इनपुट सब्सिडी अनुदान 2022 आवेदक को 8 एकड़ तक ही आवेदन कर सकते है  यदि आप यदि आप इससे अधिक के लिए आवेदन करते हैं तो सरकार आपको इसकी राशि प्रदान नहीं करेंगी

  • आवेदक का डीजल इनपुट अनुदान का पैसा उनके डीबीटीएग्रीकल्चर के माध्यम से उनके बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे वह अपने अकाउंट में जाकर अपने पैसे को देख सकते हैं उनका पैसा आवेदन करने के 10 दिनों के भीतर उन्हें प्राप्त हो जाएगा



डीजल इनपुट अनुदान की विशेषतया क्या है 


  • बिहार डीजल के जरिए सरकार उन गरीब किसानो को कुछ आथिर्क मदद पहुंचाना चाहती है जिन्होंने अपने खेत मे कृषि के लिए डीजल तेल का उपयोग किया है उन्हे सरकार द्वारा डीजल के बदले धन राशि मिलेगी।

  • डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात की योजना की राशि सीधे आपके Bank Account मे Dbt Agriculture के माध्यम के भेज दिया जायेगा। इस योजना के लिए सरकार ने 230 करोड़ का बजट तैयार किया है सरकार हर किसान को आवेदन के पश्चात डीजल अनुदान की धनराशि भेज दिया जायेगा ।

  • सरकार के इस योजना की मुख्य विशेषता यह है की आप इस योजना का लाभ आप खरीफ फसल और रवि फसल दोनो सीजन मे डीजल इनपुट  अनुदान 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।

  • डीजल अनुदान 2022 मे अबकी बार सरकार ने 60 रू से बढ़ाकर 75 रूपये प्रति लीटर देने का फैसला लिया है इस हिसाब से सरकार आवेदक को 1 एकड़ मे 750 रू सिंचाई के लिए आप इसका लाभ ले सकते है।

  • यदि आप किसान है और आपने डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन किया है लेकिन आपने अपने खेत मे फसल नही लगाई है लेकिन आप डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन करे लाभ प्राप्त करना चाहते है और आप सरकार की धन राशि प्राप्त करना चाहते है इस Condition मे सरकार आपको पैसा नही देगी।

  • अपको चाहिए की आप किसान डीजल अनुदान 2022 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तब आपको अपने खेत मे फसल की सिंचाई करनी होगी और और सिचाई के लिए आपने जितने डीजल का उपयोग किया है उसके अनुसार आपको सरकार ड़ीजल अनुदान देगी।


किसान डीजल इनपुट अनुदान 2022 के लिए कुछ जरूरी Documents की आवश्यकता होगी जो निम्नलिखित है।


  1. सबसे पहले आपको आवेदक का आधार कार्ड होना जरूरी है जिसे आपने किसान पंजीकरण के लिए इसका उपयोग किया है उसमे आपका अंतिम शुध्द नाम होना चाहिए तबही आपको इस योजना का लाभ ले पाएंगे 

  2. यह सबके प्रमुख Documents है। जिसके नही होने पर आपको इस डीजल अनुदान योजना 2022 का लाभ नही ले पाएंगे इस लिए आपको पेट्रोल पम्प पर डीजल लेते समय रशीद अवश्य ले आवेदक के पास डीजल विक्रेता की रशीद होनी चाहिए।

  3. आवेदक को चाहिए की जब आप Online डीजल अनुदान योजना के लिए जाऐ तो अपने साथ हाल का ही जाति प्रमाण पत्र  होना चाहिए जो कि 1 साल के अंदर का होना चाहिए तबही आपको इस योजना का लाभ ले पाएंगे 

  4. आवेदक को अपना का बैंक अकाउंट का नकल लेकर जाना है और Online करते समय एक बार अपना Account Number चेक करवा ले नही तो आपका  Diesel Anudan Yojana का पैसा किसी दुसरे Account पर चला जाएगा ।

  5. आवेदक का किसान कृषि प्रणाम पत्र

  6. आवेदक को कम से कम 4 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत है।

  7. मोबाइल नंबर आवेदक को अपना पंजीकृत मोबाइल फोन नम्बर देना होगा जो आपने KISHAN Registration करवाने समय दिया था 

  8. आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए और यह कम से कम 58000 रूपये से कम होना चहिए तबही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा 

  9. यह सबसे जरूरी Documents Required है यह नही रहेगा तो आप Diesel Anudan Yojana का लाभ प्राप्त नही कर पाएंगे किसान पंजीयन संख्या 

  10. आपका निवास प्रमाण पत्र (आवास प्रमाण पत्र) के द्वारा यह Confrom होगा की यह आपका मुल निवास है जह से आपको इस योजना के आवेदन किया है।


Note:- दोस्तो अगर आप किसान है और आप बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 के लिए आवेदन कर रहे है और आपको यह नही पता कि डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे तो आप हमारे Artical को पूरा पढे और Step by step को Follow करे आपको पुरी जानकारी मिली जाऐगी। और आपको आवेदन करते समय Error या Technical Problem का सामना करना पढ रहा है तो आपक निचे दिये गये कुछ Contact No से सम्पर्क कर सकते है।


DBT Call Center No:- 0612 22 33 555

Bihar Kisan Call Center No:- 1800 180 1551


Frequently Asked Questions FAQ


Q.1 :-  डीजल अनुदान योजना 2022 का बजट कितना रूपया है।

Ans:-  बिहार सरकार द्वारा इस साल किसानो के हालात को देखते हुए सरकार ने इस बार 200 - 300 करोड़ का बजट बनाया है आप इसका योजना का पूरा लाभ ले सकते है


Q.2 :- बिहार मे डीजल इनपुट अनुदान 2022 क्यो जरूरी है।

Ans:- दोस्तो आज के समय खेती करने मे किसाना का पाई-पाई बिक जाता है तब भी उन्हे उनकी पुँजी तक नही और आज की महगाई को देखते हुए और मौसम के इस बदहाल दशा को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन गरीब किसानो ने अपने खेत को डीजल, मोटर के भरोसे अपनी खेतो की सिंचाई की है उन्हे डीजल इनपुट अनुदान के तहत धनराशि प्रदान करने रही है।


Q.3 डीजल इनपुट अनुदान 2022 आवेदन की अंतिम तिथि कब से कब तक है।

Ans:- दोस्तो हम आपको बता दे की डीजल इनपुट अनुदान 2022 बिहार मे की यह सबसे अच्छी पहल है जिससे किसानो का आथिर्क मदत की जाए। डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30/10/2022 तक है आरंभिक तिथि 27 JULY 2022 तक है।


Q.4 क्या डीजल इनपुट अनुदान बिहार 2022 के आवेदन के समय क्या आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Ans;-  डीजल इनपुट अनुदान 2022 के समय दोस्तो आपको आधार कार्ड की छायाप्रति यह आधार कार्ड की जरूरत नही पड़ती है क्योकि आपका आधार कार्ड पहले से ही Sumit किया हुआ है।


Q.5 Bihar Diesel Anudan Yojana में प्रति ऐकर कितनी धनराशि मिलेगी?

Ans:- दोस्तो सरकार की इस पहल को देखते हुए किसान भाईयो इसका स्वागत करते रहे हे इसबार हर एक किसान को  प्रति ऐकर ₹750 की धनराशि मिलेगी। यही सरकार का योजनाबद्ध है 


दोस्तो पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर करे और अपना मूल्यवान सुझाव हमे दे धन्यवाद. इस मूल्यवान सुझाव का हम धन्यवाद करते है, और आपका भी दोस्तो।:)


"""जय हिंद"""


People Also Search For Google 


कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार

Kisan Registration

DBT Payment Status

कृषि इनपुट स्टेटस चेक

किसान रजिस्ट्रेशन चेक

dbt pm-kisan

pm-kisan agriculture department

dbt agriculture.bihar.gov.in registration


Tags :-

#डीजल #अनुदान #फॉर्मpdf

#किसान #रजिस्ट्रेशनचेक #LandRecordBihar #KisanRegistration #PM Kisan

#dbt #pm-kisan

#pm-kisan #agriculture #department

#dbt #agriculture.bihar.gov.in #registration

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

10th UP Board Exam Results 2022 check Now | Uttar Pardesh Madhyamic Shiksha Parishad Result Declared

दोस्तो स्वागत है आपका हमारे नये ब्लाग पोस्ट मे जैसा की आप जानते है मै हमेशा कुछ नया लेकर आता हुँ । आज Up 10th और 12th Board ke results निकलने वाली है 07 June 2022 को निकलेगी UPMSP ने यह अधिकारित तौर पर यह कहा है कि आज 12:45 PM तक Results Release कर दिया जायेगा,  Official Websites जाकर Roll Code Or  Roll Number Entar कर के चेक करे Table Of Contents :- UP Board Result 2022 Class 10 UP Board Result 2022 Class 10 in Hindi Up board 10th result 2022 theboardresults in High School Result 2022 High School Result 2022 Date UPMSP edu in 2022 UP Board Result 2022 kab aayega date and Time Sarkari Result Sarkari Result UP Board 2022 UP Board Result 2022 Class 12 in Hindi High School Result 2022 CG Board UP Board Result 2022 10th, 12th kab aayega Up board result 2022 kab aayega final date UP result nic in 2022 12th UP BOARD के इस फैसले से बच्चो मे उत्साह का माहोल बना हुआ है , छात्र जिस घड़ी के बेसब्री से इंतजार कर बह पल आ गया, यह सुचना UPMSP ने Official जारी किया है कि आज 07/06/2022 को 12:45...

2023 सूर्य नक्षत्र किस महीने कौन सा नक्षत्र रहेगा इसबार हिन्दी

  हाय, दोस्तों...! स्वागत है आपका एक और नये ब्लाग पोस्ट में जैसा की आप जानते हैं। @Technofriendsrohit हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे भी इसी तरह रहेंगे।🤗 तो भाई लोग आज हम आपके लिए, लाऐ है, मासिक, वार्षिक संक्रांति नक्षत्र की समय अवधि, तारीख के साथ ही साथ नक्षत्र आरंभ की समय और नक्षत्र अंत की समय की सही जानकारी। इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य यह है उन भाईयों की मदत करना जिन भाई बहनों को यह जानकारी नहीं होती हैं की किस महीने कौन सा नक्षत्र है और यह नक्षत्र कब से कब तक रहेगा साथ ही साथ आगे आने वाले नक्षत्र, इसी तरह पूरे साल का वार्षिक नक्षत्र 100% शुद्ध और सटीक। दोस्तों इस पोस्ट को पुरा ध्यान से पढ़ें, तभी आपको समझ आयेगा और अगर इस पोस्ट में कोई त्रुटि नजर आऐ तो अपना समझ कर माफ़ कर दिजिए गा।   Table of contents सूर्य नक्षत्र किसे कहते हैं। 2022 पूरे साल का वार्षिक और मासिक नक्षत्र हिन्दी चन्द नक्षत्र किसे कहते हैं नक्षत्र किसे कहते हैं  नक्षत्र महीना क्या है। रवि पुष्य नक्षत्र कब है 2023 पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र कब पड़ेगा 2023 2023 चित्रा नक्षत्र कब से कब तक है व...

Khatabook App कया है, और क्या-क्या है खाताबुक ऐप्लिकेशन के फायदे और लाभ हिन्दी

दोस्तो स्वागत, है आपका हमारे एक और नये ब्लाग पोस्ट मे जैसा की आप जानते है कि मै हमेशा कुछ नया नया पोस्ट लेकर आता हुँ, आपके लिए तो आप धैर्य रखिये हम आपको पुरी जानकारी देगे।    क्या है खाता बुक एप्लीकेशन जानिये इसकी खासियत हिन्दी में   आज हम बात करेंगे खाता बुक एप्लीकेशन क्या है, और इसे कैसे उपयोग किया जाता है। इसकी  पुरी जानकारी हिन्द मे दोस्तो खाता बुक नाम से ही जानते है यह Account को Manager करने वाला एक Application है इसकी मदत से आप छोटे - छोटे और बड़े - बड़े Collection को menage कर सकते है। यह App 100% Secure है।  @Technofriendsrohit खाता बुक एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करे   (i) सबसे पहले आपको Application Install करना है, उसके बाद उसे Open करना है  (ii) फिर New Account Create करना है और सारे Details Sumit करना है जैसे की नाम, Email Id, Mobile Number, Profile photo Etc. (iii) आपके Business का नाम आपके Store का पता Business Category, Business Type. (iv) Financial information जैसे की GSTIN, Bank Account & KYC. (V) अब आप New Customer And Supplier के...