दोस्तो स्वागत है, आपका हमारे एक और नये ब्लाग पोस्ट मे जैसा की आप जानते है कि मै हमेशा कुछ नया लेकर आता हुँ। आपके लिए तो आप पोस्ट को पूरा पढ़े धन्यवाद। आज हम लोग जानेंगे की New Ration Card Apply Online कैसे करे इसकी पूरी प्रक्रिया हिन्दी मे और राशन कार्ड से सदस्यो के नाम कैसे हटाये हिंदी और पुराने राशन कार्ड मे नये सदस्यो के नाम कैसे जोड़े इसकी पूरी प्रक्रिया हिन्दी मे तो पोस्ट को पूरा पढ़े आपकी पूरी सहायता की जायेगी।
![]() |
| @Technofriendsrohit |
राशन कार्ड क्या है, और यह कितने प्रकार का होता है
राज्य खाद्य उपभोक्ता विभाग के द्वारा शुरू की गई एक पहल है। जिसके द्वारा गरीब परिवार के लोगो को सरकार के द्वारा आथिर्क मदद करती है, जैसे कि चावल, गेहूँ, चीनी, दाल मिट्टी का तेल इत्यादि। गरीब परिवार को मुहैया करने का काम करती है जिनसे उनका जीवन यापन हो सके। बिहार मे प्रति व्यक्ति 5 K.g राशन हर हर परिवार के सदस्य के मिलता है जिनका राशन कार्ड मे नाम जुड़ा हो उन्हे हर महीने राशन देती है सरकार। जिसमे 2 K.g गेहूँ और 3 K.g चावल होता है, यह राशन बहुत ही कम दाम मे देती है। लेकिन इसबार Coronary की भयंकर महामारी मे भारत सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन परिवार को 5K.g के राशन मिलता था, उन्हे अब 10K.g तक बढ़ा दिया है।
यह राशन PMKGAY तरफ से दिया जाता है।
अपवाद :- लेकिन हालात को मत्थे नजर रखते हुये राशन डिलर की चालाकी और आपकी बेवकूफी को देखते हुये राशन दुकानदार आपको लुट रहा है और आप लुटवा रहे है, तो अभी भी समय है सचेत हो जाये अपनी हक पहचाने "धन्यवाद"
।। राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ।।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act-NFSA) 2022-023 के तहत यदि आप दो जगह राशन कार्ड से राशन उठा रहे है तो सचेत हो जाये नही तो आपके उपर कारवाई होगी, आपको जुर्माना सहित जेल भी हो सकता है।
Basically Ration Card 3 TYPE का होता है 1. APL Ration Card Colour Green 2. BPL Ration Card Colour Red 3. ………… CARD Color Yellow लेकिन हालात को मत्थे नजर रखते हुये सरकार ने सारे राशन कार्ड को APL & BPL नही रखते हुये। सारे कार्ड को एक साथ मिला दिया है आपका यह आप अपने गाँव मे देख सकते है ।
राशन कार्ड से सदस्यो के नाम कैसे हटाये जाने पुरी प्रकिया हिन्दी मे मै आपकी पूरी सहायता करूँगा। इस Digital Like मे राशन कार्ड से नाम हटाना बहुत असान हो गया है। यह सुविधा अब आपको अपने कचहरी (Block) देती है। आपको चाहिए की आप अपने ब्लॉक Vist करे और RTPS Counter से सम्पर्क करे वहा आपको पुरी प्रकिया समझाई जायेगी।
STEP-BY-STEP
(i) जैसे की National Food Supply Department का फार्म - क लेना है।
(ii) फिर उस फार्म पर अपनी पुरी जानकारी देनी है, जैसे की घर के मुखिया का नाम, पुरा पता राशन संख्या आदि सम्पूर्ण विवरण दर्ज करना है।
(iii) इसके बाद किस कारण से नाम हटाना चाहते है किसकी जानकारी आधार कार्ड आदि जमा करना है।
(Iv) यह आपके कार्ड से सदस्यो का नाम जिनको आप हटाना चाहते है नाम लिखने के बाद सारे Document को RTPS Counter मे जमा करना होगा, वह आपके सदस्यो का नाम वह 30 दिनो के अन्दर हटा देगे।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिये कुछ अवश्यक Documents
(i) डेथ सर्टिफिकेट (मृत्यु होने पर)
(ii) मैरिज सर्टिफिकेट (लड़की का विवाह होने पर)
(iii) अन्य कारण जैसे- कि आप किसी दूसरे राज्य में (iv) शिफ्ट होने जा रहे है या अपनी फैमिली से अलग होने की स्थिति में शपथ प्रमाणपत्र या ट्रांसफर लेटर
(V) राशन कार्ड संख्या
(vi) परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
(vii) आवेदन फॉर्म (पूर्णतया भरा हुआ)
(Viii) राशन कार्ड की फोटो कॉपी
(Ix) Aadhar Card की फोटो कॉपी
Note: इन सारे काम का आपसे कोई चार्ज नही लिया जायेगा यह सारे काम FREE मे किया जायेगा " धन्यवाद "
**दोस्तो पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर करे और अपना मूल्यवान सुझाव हमे दे, आपका सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है।।**
"जय हिन्द"
People Also Search For Google
राशन कार्ड से नाम कटवाना है
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए Bihar
राशन कार्ड से नाम हटाना राजस्थान
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन PDF
राशन कार्ड से नाम हटाना है online UP
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन PDF up
Tags
#राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन PDF cg #राशन कार्ड से नाम हटाना है Online #Jharkhand #राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन #PDF Rajasthan #राशन कार्ड से नाम हटाना है ऑनलाइन #राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन #राशन कार्ड पत्र
#राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन PDF Bihar #राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for Contribution